Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर में आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर 18 अप्रैल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत  ग्राम खाँड़ मे  खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की  मौत हो गई।  वहीं दूसरी ओर नरयावअंतर्गतईशुरवारा  में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है ।सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र में हुई चार की मौत की खबर सुनते ही पूर्व पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर आकर परिजनों को  सांत्वना जताई। 

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

सागर जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीनू/मनसुख सेन 25 वर्ष,भरत/मनसुख सेन 27वर्ष,
लक्ष्मी/ किशोरी सेन 30वर्ष,बाबू / किशोरी सेन 12 वर्ष की खेत में बनी झोपड़ी पर आज शनिवार की दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई  । जबकि परिवार के दो सदस्य बाहर थे । सूचना पर जिला चिकित्सालय सागर लाया गया।चिकित्सकों ने म्रत घोषित कर दिया । पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा के विधायक  गोपाल भार्गव   भोपाल से आकर जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृत परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें ढाढ़स बधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की व अतिशीघ्र शासन स्तर से प्रत्येक मृतक के हिसाब से 4-4 लाख की राशि मृतक के परिजनों को  दिलाई जायेगी।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive