Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आयुषी ने जन्मदिन पर मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

आयुषी ने जन्मदिन पर  मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

#COVID19_SAGAR

सागर । लॉक डाऊन में परेशानियों के बीच खुशियों के पल भी आ रहे है । लोगोकी मदद करने में खुशियां  मिल रही है।  जन्मदिन और अन्य अवसरों पर लोग मदद का भाव बनाये हुए है । सागर के शिक्षा विभाग के उप संचालक प्राचीश-  मंजू जैन की बेटी आयुषी जैन का जन्मदिन है। 

पढ़े: सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

आयुषी ने अपने परिवार के साथ तय किया कि लॉक डाऊन में लोगो को राशन भोजन आदि की परेशानी है । ऐसे  में उनको भोजन बांटना ही बेहतर कार्य होगा। परिवार जनों ने मॉ जानकी अन्नपूर्णा सेवा समिति सागर के माध्यम से गरीब,असहाय और बाहरी लोगों को खाना वितिरत कराया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive