Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साहित्यकार और कवि श्री नेमीचंद जैन विनम्र का निधन

साहित्यकार और कवि श्री नेमीचंद  जैन  विनम्र का निधन

सागर । प्रसिद्ध साहित्यकार रहे और कवि श्री नेमीचंद विनम्र का 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद आज नमक मंडी स्थित उनके निवास पर शाम 6:30 बजे निधन हो गया । वे पिछले 3 वर्ष से अधिक समय से एक दुर्घटना के बाद अस्वस्थ चल रहे थे । आज शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।  कल सुबह 8 बजे उनकी अंतिम यात्रा नमक मंडी संतोष मेडिकल से नरयावली नाका मुक्तिधाम जाएगी।
वे अपने पीछे  दो पुत्र संतोष जैन और मुकेश जैन व भरापूरा परिवार छोड़ गए। 
उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। साहित्य जगत में कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए श्री विनम्र ने अपनी अंतिम यात्रा को लेकर भी लिखा था।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive