Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अपील व्यक्ति के निधन पर क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते,दे सूचना

अपील
व्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते, दे  सूचना

सागर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमे  किसी की मृत्यु और उसके बाद होने वाले त्रयोदशी,चालीसा में बाहरी लोगों या किसी संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको ध्यान में रखते हुए सागर जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि निःसंदेह व्यक्ति की मौत एक दुखद घटना है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क रहना जरूरी है। अंतिम संस्कार सम्बन्धी क्रियाकर्मो में सोशल डिस्टेंस का पालन करे। सदस्यों की संख्या नही बढ़ाए।

पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार


इस दौरान यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दे और कोरोना वायरस की सुरक्षा सम्बन्धी  गाईड लाईन का पालन करे। इस दुखद घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। किसी मदद की जरूरत है तो सम्पर्क करें। निधन की सूचना थाना में, पंचायत सचिव,  कोटवार को दे। सरकार अंतिम  संस्कार को लेकर मदद करती है। 
 टिम्बर संघ लकडिया मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।     
सागर टिम्बर एसोसिएशन के द्वारा दाह संस्कार में उपयोग की जाने वाली लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है साथ ही टिंबर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के नंबर भी जारी कर आह्वान किया है कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त नंबरों पर सूचना देकर लकड़ियां प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रशासन की अनुमति से टिम्बर एसोसिएशन  सागर द्वारा लाक डाउन अवधि के समय सागर नगर के मुक्तिधामों में दाह संस्कार हेतु लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

पढ़े: सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक


अतः ऐसे व्यक्ति जिन्हें दाह संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता हो, शहर में क्षेत्र के आधार पर निम्नानुसार मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सागर टिम्बर अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेलजी..  नंबर 9425193551.. सचिव  विजय भूषणजी  नंबर 9617425622 सागर शहर/गोपालगंज/सिविल लाइन/तिली के लिए नरेंद्र अजमानी सह सचिव मोबाइल नम्बर. 8959383111 सदर बाजार के लिए सनी चौकसे.नम्बर  9977777200.. मकरोनिया रजाखेड़ी के लिए अपिंदर चावला नंबर 9425451512. मोतीनगर के लिए सतनाम नैयर नम्बर  8319575356.।                       ----------------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive