Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सागर । ऐसी भीषण आपदा मे लाकडाउन के चलते मजदूरी से बंचित मजदूरों एवं असहाय लोगों को राशन बांटना  एक मानवीय कर्तव्य बना हुआ है । ऐसे में पिछले पाँच  दिनों से सेवादल काँग्रेस लगातार मदद कर रहा है।  इसी क्रम में खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज मूंग की दाल भाई नेवी जैन  के सौजन्य से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  की समाज के प्रति संवेदनशीलता के चलते उपलब्ध एवं वितरित हो पा रहा है ।

पढ़े:  नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता  द्ववारा शासन की गाईड लान का पालन करते हुए 1 मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई ।आज पंचायती मंदिर के पास सूबेदार वाड॔ में वितरित किया गया।  इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया । 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive