Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में 
सागर। कोरोना आपदा के चलते हुए लॉक डाऊन में निर्धन,असहाय लोगो खाने पानी की व्यवस्था और सुरक्षा सम्बन्धी मास्क आदि को सेवादल कांग्रेस  लगातार वितरित कर रहा है । इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए इनको बांट रहा है । इस दौरान लोगो को घरों में रहने की सलाह और समझाईश भी दे रहा है । 
ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से आज कुआ के पास सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयास से सामग्री बांटी गई। इसमे  सागर विधानसभा का चुनाव लडे भाई नेवी जैन  के सौजन्य से मिले आटा दाल चावल दूध बिस्कुट  वितरित किये गये।
पढ़े : दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार जितेन्द्र पटैल पिंटू राय आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे। सामग्री वितरण में शासन की गाईड लान का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive