Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में 

#COVID19_SAGAR
सागर । सम्भागीय मुख्यालय सागर पर  टोटल लाकडाऊन के दौरान  सेवादल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं  ने विकलांग और लाचार व्यक्तियों को रामबाग मंदिर प्रागंण पर और गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को वृन्दावन वार्ड में राशन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।पुलिस की  निर्भया पेट्रोलिंग की आरक्षक श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और ममता रजक ने सेवादल के सभी साथियों को नमक डालकर गरम पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मनोज पवार, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,अंकुर यादव, गोलू सोरई सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive