चार दिन में सुधरा लीकेज, पाईप लाईन फटने से थी बड़े हादसे की आशंका,
सागर। सागर के सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर लीकेज सुधार का कार्य शुक्रवार को 4 दिन की दिन-रात कडी मेहनत के बाद जलप्रदाय विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शुक्रवार की रात्रि में सीमेंट कांक्रीट का कार्य पूर्ण किया जायेगा। जिससे शनिवार की सायं से इस पाईप लाईन से भरने वाली पानी की टंकियों का भरने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। लीकेज के चलते शहर की पेयजल सप्लाई अस्त व्यस्त रही। लॉक डाऊन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पढ़े: मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार
लीकेज शाखा प्रभारी उपयंत्री श्री राजसिंह एवं श्री अकील खान ने बताया कि सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर पी.एस.सी.पाईप लाईन में पिछले 5-6 वर्षो से लगातार लीकेज के कारण लाखो गैलन पानी बर्बाद हो रहा था अभी यह लीकेज और बड़ा हो जाने के कारण कभी भी पाईप लाईन फट सकती थी जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका थी साथ ही इस पाईप लाईन से भरी जाने वाली पानी की टंकियों से होने वाली वार्डो की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो सकती थी इस कारण से लीकेज सुधार का कार्य बहुत आवश्यक हो गया था। पिछले 5-6 वर्षो में गर्मी के मौसम में शहर को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था, इस लीकेज के सुधार होने से हम लाखो लीटर पानी की बचत कर सकते है जो गर्मी के मौसम में शहरवासियों के काम आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें