कोरोना आपदा में मानवता की सेवा में जुटा है,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

कोरोना आपदा में मानवता की सेवा में जुटा है,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
सागर। कोरोना आपदा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सागर के माध्यम से राशन की निम्नलिखित सामग्री की 100 बोरी देहाडी मजदूरों एवं गरीबों में बांटने हेतु दान की गई l राशन की बोरी का सामान,5 किलो आटा 500 ग्राम शक्कर 
50 ग्राम चाय पत्ती 1 किलो चावल 500 ग्राम मूंग की दाल 500 ग्राम तुवर की दाल 500 ग्राम नमक 500 ग्राम तेल 50 ग्राम मसाला 1 नहाने का साबुन 1 घड़ी साबुन प्रदान की जा रही है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा निशक्त एवं असहाय लोगों के भोजन हेतु भोजन के 100 पैकेट प्रतिदिन देने का निश्चय भी किया है l

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,सागर में

इसमे श्री सुरेंद्र दुबे टैगोर विद्या मंदिर 5100/-
,पं धर्मेंद्र शर्मा पर्ल पब्लिक स्कूल 5100/-
,श्री उपेंद्र गुप्ता  ओम हायर सेकेंडरी 4000/-
 पं जुगल किशोर उपाध्याय मून जेम स्कूल 2100/-श्री नरेश विश्वकर्मा मा सरस्वती उमा विद्यालय 2500/,पं रामकृष्ण शर्मा सरस्वती विद्यालय 2100/-,श्री नीरज सिंह ठाकुर एसके गुरुकुल कर्रापुर 2100/ सुश्री मधु शाह हुकुमचंद जैन स्कूल 2100/-श्री वीरेंद्र तिवारी अभिनव विद्यालय 1100/- श्री संदीप नगाइच लांसर कॉन्वेंट 1100/-श्री दीपक जैन वीरोदय विद्यापीठ अनंतपुरा देवरी /-2100 श्री सोहन लाल यादव योगेश्वर विद्यालय 2100/- श्री ओम तिवारी तक्षशिला विद्यालय गोपालगंज 2100/-, श्री सुशील केशरवानी डायमंड पब्लिक स्कूल 2100/, श्री पवन तिवारी जय हिंद पब्लिक स्कूल परसोरिया 1100/,श्रीमती संध्या दुबे साईं वरदान स्कूल मकरोनिया 2100/- श्री ओम प्रकाश गुप्ता सावित्री शिक्षा निकेतन 2100/, श्री मनीष कुशवाहा स्नेह बाल विद्यालय तिलक गंज 1100/, श्री मनोहर दुबे खुरई 1100/, श्री राजेश प्रजापति कर्रापुर 1100/, श्री दीपक जैन पर्ल पब्लिक हिंदी मीडियम 2100/,सुश्री अल्पना जैन मधुर पब्लिक स्कूल 1100/ सुश्री लीला राजपूत चेतना बाल विद्या मंदिर 1100/-श्री महेंद्र भाई जी आइडियल प्ले स्कूल 1100/ शेख नवाब अमरीन पब्लिक स्कूल 6100/शामिल है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर जिले  की  जिलाधीश श्रीमती प्रीति मैथिल तथा जिले के  पुलिस कप्तान  अमित सांघी  का ह्रदय से धन्यवाद  ज्ञापित करता है,  कि उन्होंने  इस मुश्किल घड़ी में हमारे जिले  को कोरोना के कहर से  बचाने में  अपनी अहम भूमिका  निभाई l
-------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें