Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काँग्रेस सेवादल जुटा है निर्धनों को राशन मुहैया कराने में

काँग्रेस सेवादल जुटा है निर्धनों को राशन मुहैया कराने में

सागर । कोरोना आपदा के चलते लॉक  डाऊन में अभी भी लोगो को राशन को लेकर  कई परेशानियां  का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में सेवादल कांग्रेस हर तरह से लोगो को व्यवस्थाएं मुहैया करा रहे है। टोटल लाकडाऊन के दौरान सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखते हुये लक्ष्मीपुरा वार्ड और पुरव्याऊ वार्ड में गरीब मजदूर बारह  परिवारों को राशन का वितरण किया।इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये हाथों को सेनेटराइजर से साफ कराके और गोला बनाकर  सभी नियमों का पालन करते हुये राशन का वितरण किया गया। 
पढ़े : पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर  लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो
काँग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र


राशन मे आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया और चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया ।सहयोग कार्यक्रम मे अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ महिला कांग्रेस नेत्री चंद्रप्रभा दुबे,  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीपयादव,प्रवीण यादव,अंकुरयादव,शैलेन्द्रनामदेव,आकाश,आशीष नामदेव ,मोन्टी साहू, देवकुमार तिवारी,गुड्डू गुरू आदि  उपस्थित रहे। सेवादल काँग्रेस की इस सक्रियता को सभी लोगो द्वारा सराहा जा रहा है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive