भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई
सागर।भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोगो वहाँ से सुरक्षित किसी भी तरह निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे ही तीन युवक किसी तरह कभी पैदल तो कभी कोई वाहन मिला नही तो रेल पटरियों के सहारे सागर तक आ गए। तीनो युवकों के तीन दिन सागर आने में लगे। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल प्रशासन और मेडिकल टीम को सूचना दी।
पढ़े : सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया
भोपाल से लेकर सागर तक लॉक डाऊन में पहुचे तीन युवको में गोलू सिंह महोबिया और अमित विश्वकर्मा जिले के गौर झामर और
तीसरा युवक अरविंद अहिरवार सागर के विवि के नीचे बाबू पूरा गांव के रहने वाले है। ईंन युवकों ने बताया कि वे भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में मकानों में पुट्टी करने का काम करते थे।
ठेकेदार ने भी मदद नही की। किसी तरह 9 अप्रैल को भोपाल से निकले। रास्ते मे छिपते -छिपाते सागर तक आ गए। रास्ते मे खाना पीना मिल जाता था। रात में मंदिरों के किनारे सोए।
पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
मोतीनगर थाने के वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक इनकी सूचना शानू तिवारी ने दी। फिर पुलिस ने प्रशासन और मेडिकल टीम को बताया। मेडिकल टीम ने इनका परीक्षण किया ।
बहरहाल बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सीमाओं पर चोकसी सख्ती से बरतने की जरूरत है।
-------------------------------www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें