Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

सागर। सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया ड्यूटी के बाद पिछले पंद्रह दिनों से घरपर बैठकर मास्क सिलती है। और लोगो को मुफ्त बांटती है। उनकी इस कार्य की चारो तरफ चर्चा बनी है। सीएम शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय तक ट्वीटर पर बधाई दे चुके है। आज सागर झोन के आईजी अनिल शर्मा ने खुरई थाने पहुचे और आरक्षक का सम्मान किया। आईजी शर्मा लॉक डाऊन के दौरान पुलिस के कामकाज को देखने और उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए निरीक्षण पर निकले है।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

खुरई ग्रामीण थाना  में जो महिला आरक्षक श्रुति श्रोतीया के द्वारा ड्यूटी के बाद मास्क वितरण का  कार्य किया जा रहा है । उसी को सराहने के लिए ग्रामीण थाना पहुंचे । जहां उन्होंने श्रुति को प्रशस्ति पत्र एवं ₹1000 की नगद राशि से सम्मानित किया।

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल*

आई जी ने बताया कि  ड्यूटी पर जवानों के मास्क , सेनिटाइजर आदि की कमी तो नहीँ, स्वास्थ्य कैसा है इसको जानने आया हूँ। साथ ही लॉक डाउन का पालन हो रहा है या नही। जनता से लोक डाउन पालन कराने सद्व्यवहार, करें.। उन्होंने आवश्यक निःर्देश लाकडाउन को लेकर दिए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com