Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राशन की आस में सागर सांसद राजबहादुर के घर लगी भीड़, अफवाह के चलते पहुचे लोग

राशन की आस में सागर सांसद राजबहादुर सिंह के घर लगी भीड़, अफवाह के चलते पहुचे लोग

सागर । लॉक डाऊन में सरकार और सामाजिक संगठन लोगो को राशन मुफ्त में बांट रहे है । ऐसे में जहा भी राशन मिलने कि जानकारी लगती है वहा भीड़ लग जाती है । इसमे लॉक डाऊन का उल्लंघन भी हो रहा है। 
ऐसा ही एक मामला सागर के भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह  का सामने  आया।  दोपहर में उनके सागर में गोपाल गंज स्थित  निवास स्थान पर  राशन बंटने की अफवाह फैलने से भीड़ लग गई। यहां महिला पुरुष  पर्चियों पर अपना नाम लिख रहे थे। इस दौरान सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखे बगैर भीड़ खड़ी थी।

पढ़े : महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन, सागर में

जब इनसे पूछा तो बताया कि राशन मिलना इसके लिए नाम और मोबाइल नम्बर लिख रहे है । बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नही है । सांसद राज बहादुर सिंह के मुताबिक किसीने अफवाह फैला दी थी। में घर पर नही था।
-----------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com