पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो, काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र

पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर  लॉक डाऊन के
उल्लंघन का मामला दर्ज हो,  काँग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र


सागर।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को पत्र लिखकर भाजपा नेता  पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत और पी.एल पटेल  सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने पर आई.पी.सी. की धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कलेक्टर व एसपी को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 21/04/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है। बाबजूद इसके  हीरा सिंह राजपूत  हाल निवास शिवाजी नगर वार्ड  सागर म.प्र. जो कि नगर निगम सीमा में निवासरत है इन्होंने लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर सागर से जैसीनगर मंगल भवन में अनाधिकृत रूप से बैठक में भाग लिया है। 

पढ़े : सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा*

 उक्त बैठक में पी.एल.पटेल सी.ई.ओ. जनपद पंचायत जैसीनगर  ने शासन के वगैर  किसी आदेश के शासकीय कर्मचारियों को इकट्ठा किया और हीरा सिंह राजपूत को बैठक में मुख्य रूप से उद्बोधन भी करवाया।
श्री चौधरी ने कहा है कि हीरा सिंह राजपूत का सागर नगर की सीमाओं से जैसीनगर जाना और वापस आना जिले लागू लॉकडाउन का स्पष्ट उल्लंघन है। श्री चौधरी ने कलेक्टर और एस. पी.से माँग की है कि हीरा सिंह राजपूत , पी.एल. पटेल सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर व बैठक में शामिल  लोगों पर आई.पी.सी धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।

पढ़े : राशन दुकान से खुद के लिए अनाज  उठाने वाले लवकुश नगर जनपद के सीईओ हुए निलंबित,  कमिश्नर अजय गंगवार की कार्यवाई

माँग का समर्थन करने वालो में विधायक हर्ष यादव देवरी . विधायक तरवर सिंह बंडा . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन.पं.अरूणोदय चौबे . महासचिव प्रभु सिंह ठाकुर. पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा. सुनील जैन .नारायण प्रजापति. जीवन पटैल. कमलेश साहू . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संदीप सबलोक. संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी. राजकुमार पचौरी. अमित दुबे रामजी. मुकुल पुरोहित. जितेन्द्र रोहण. प्रदीप पप्पू गुप्ता. रामकुमार पचौरी. श्याम सराफ .अभय सिंघई .राजेश्वर सेन आदि शामिल हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें