Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परशुराम जयंती पर पुजारियों को संम्मानित किया सेवादल ने

परशुराम जयंती पर पुजारियों को संम्मानित किया सेवादल ने

सागर । कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान भगवान श्री परशुराम जयंती के  उपलक्ष्य पर  कंग्रेस के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने सेवादल के साथ रामबाग मंदिर में  पुजारी एवं कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान कर राशन-अनाज और राशि भेंट की  और आगे भी यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। 
तत्पश्चात सेवादल द्वारा बिहारीपुरा के 10मजदूर ,लाचार परिवारों को राशन वितरित किया इन परिवारों को अभी तक शासन द्वारा कोई भी मदद नही की गयी । ,एक ऐसी महिला की सेवादल द्वारा मदद की गयी जो मदद के लिये अपनी 10 दिन की बच्ची को लेकर सरकारी राशन दुकान के बाहर 6 घंटे तक बैठी रही । जैसे ही सेवादल अध्यक्ष के संज्ञान मे यह बात आयी तुरंत उस महिला की  राशन से मदद की गयी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने सोमवार  से खुलेंगी ,दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित , बाजार एवं शांपिग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे

राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-चावल-बिस्किट सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।आज के संपूर्ण कार्यक्रम मे अमित दुबे रामजी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ब्लाकाध्यक्ष  नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मयंक तिवारी,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव,.अंकुर यादव आदि सभी सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे...
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive