Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान

@सुरेंद्र प्रताप सिंह ,पन्ना

देवेंद्रनगर ।  कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ प्रशासन अपना काम पूरी धैर्य और निष्ठा से कर के इस महामारी से आमजन को बचाने के प्रयाश में जुटी है तो वही पत्रकार भी प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर हर जानकारी आमजन तक पहुचाने और लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है
पन्ना जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा पहल करते हुए जिले के सभी पत्रकारो के कार्य की सराहना करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया गया 
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र नगर में बी जे पी  की जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा नगर के सक्रिय पत्रकारो की कर्मठता और जुझारूपन के लिए सम्मान कर्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र देवेंद्र नगर में किया गया । 

पढ़े :लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा  शिक्षकों के लिये  ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

जहां सभी पत्रकारो की आरती उतार कर उनके समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही सुरक्षा हेतु हैंड सेनेटाइजर और मास्क वितरित किये गए ।तहसीलदार दिव्या जैन, बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन ,थाना प्रभारी डी के सिंह की उपस्थिति में पत्रकार रवि चौबे, डॉ विनोद तिवारी,विजय व्यास,  आर पी विश्वकर्मा,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,शैलेश अग्रवाल,अशोक विश्वकर्मा,प्रशांत जैन, शुभम श्रीवास्तव ,कैलाश पांडेय,वीरेंद्र विश्वकर्मा बीजेपी के कार्यकर्ताओ अनुराग पाठक निक्की जैसवाल आशीष गुप्ता, अमित जैन,अशोक कुशवाहा की उपस्थिति में अमिता बागरी द्वारा सम्मान  किया गया।

पढ़े : 35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

इनका कहना 
संबिधान के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार समूह का सम्मान करना अत्यंत सुखद है ऐसे प्रयाश होते रहने चाहिए।
सुश्री दिव्या जैन
तहसीलदार देवेंद्रनगर
पत्रकारो का सहयोग ही है जो आमजन को पल पल की खबर मिलती रहती है उनके इस प्रयाश की सराहना करके अमिता बागरी ने प्रसंसनीय कार्यकिया है।
डॉ अभिषेक जैन ,बीएमओ ,देवेंद्रनगर

साशन के साथ पत्रकार भी कोरोना के इस बुरे दौर में मैदान में सिपाही की तरह खड़े है उनके सम्मान में हुए यह कार्यक्रम मनोबल बढ़ाने वाला है अमिता बागरी के इस प्रयास के लिए साधुवाद

ड़ी के सिंह थाना प्रभारी देवेंद्रनगर

प्रशासन की तरह देवेंद्र नगर के पत्रकारो द्वारा भी अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाई जा रही है जिसका सम्मान करना मेरा कर्तव्य है जो मैंने पूरा किया।
श्रीमती अमिता बागरी 
भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री पन्ना
सभी पत्रकारो के इस सम्मान से हम अभीभूत है और इस तरह के कार्यक्रम हमे और सिद्दत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन की प्रेरणा देते है हम सभी पत्रकार साथी अमिता बागरी के इस प्रयास की सराहना करते है।
सुरेंद्र प्रताप सिंह ,पत्रकार

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive