Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था,दवाई,किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था,दवाई,किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

#COVID19_SAGAR
सागर ।  नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण में शनिचरी, कृष्णगंज, लाजपतपुरा, शुकवारी एवं तिलकगंज के अंशिक क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  प्रीति मैथिल नायक द्वारा क्वारंटाईन क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि में जन सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी, मेडीसन एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये इस क्षेत्र के भीतर ही होम डिलेवरी के आधार पर दुकानदारों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको होम डिलेवरी किये जाने हेतु नगर दण्डाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है।

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

सहमति अनुसार दुकानदारों की सूची में जुगयाना मुहल्ला (कृष्णगंज,़ तिलकगंज) में संजय साहू किराना, दूध, 9617791904, विटू साहू सब्जी, फल, 8815664639 शादाब मेडीकल सामग्री दवाई 8839064114, तिलकगंज सूरज मेंबर गली,़ बगीचा विक्रम ठाकुर   किराना , दूध  7747981223, नारायण भदौरिया सब्जी, फल 7389636233, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692, शुकवारी  पायगा, दयानंद वार्ड बब्लू किराना किराना, दूध, 7974808223, इरशाद खान सब्जी ़ फल, 9644541318, राजीव मेडीकल दवाई 9479355444, बसुरयाना, जुगयाना,़ तिलकगंज, शुकवारी में हारून किराना किराना , दूध 8827514695, अजहर खान, सब्जी, फल 9300632180, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, शनिचरी ़ बजरियार, हाथी खाना स्कूल, शुकवारी में कन्हैया किराना, कृष्णगंज किराना, दूध, 9926853082, पन्ना लाल चैरसिया सब्जी, फल 9074492358, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692, ग्वाली मुहल्ला, रजा गली, टोनहाल, कृष्णगंज,  शनि यादव किराना , दूध  9285436228,  ऊवेश सब्जी, फल 7898829669, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, तिलकगंज, बगीया, शुकवारी , रामवतार गली में गोविन्द किराना , दूध  7878784615, पप्पू साहू सब्जी,़ फल 6267175453, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692,  शनिचर,़ बजरिया, शुकवारी, चैकी, हाथी खाना स्कूल गली में यादव किराना, किराना , दूध 7354556299, अनीश सब्जी, फल 7869398812, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, शनिचरी, शुकवारी, बगीचा, तिलकगंज, लंबरदार गली  में समीर खान किराना, दूध   9179733590, भरत सेन सब्जी ़ फल 9098493689, राजीव ़ नामदेव दवाई 9263552692, शुकवारी , दयानंद,़ बगीचा, चैगना,़ शुकवारी ,़ मदारछल्ला,़ तकिया मस्जिद में अनश किराना किराना , दूध 8819011140, शहनबाज खान  सब्जी ़ फल 9713629785,  राजीव ़ नामदवे दवाई 9263552692  शामिल है।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । 

पढ़े ; टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ
बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी

समस्त दुकानदारों को लॉकडाउन व नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के उचित बचाव किये जाने हेत डिलेवरीकर्ताओं द्वारा मास्क, ग्लव्स का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा । उपरोक्त शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध आई . पी . सी . की धारा 188 तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेंगी । खाद्यान्न , दूध , फल , सब्जी , मेडीसन एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों निर्धारित मूल्य के अलावा किसी भी प्रकार का होम डिलेवरी चार्ज नहीं लिया जावेंगा।

---------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive