Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान
#सफाईकर्मियों सहित सेवा में लगे कर्मचारियों को देंगी 500 रुपये प्रोत्साहन राशि 

सागर। देश सहित दुनिया भर में फैलते जा रहे कोरोनावायरस के चलते दुनिया संकट में हैं इसके लिए अपने अपने हिसाब से लोग इससे उपजे संकट के चलते मदद करने आगे आ रहे हैं स्थानीय मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने उन्हें मिलने वाला मानदेय वेतन पीएम केयर में दान करने की घोषणा की है वह उनके लिए नगर पालिका से हर माह मिलने वाला मानदेय नहीं लेंगे इसके साथ ही उन्होंने लॉक डाउन के चलते सफाई कर्मियों सहित सेवा कार्य में लगे नगर पालिका कर्मचारियों को अप्रैल महीने के वेतन के साथ ₹500 प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है इससे पूर्व भी श्रीमती रोहित पिछले माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुकी है और सभी पार्षदों ने भी अपना एक माह का मानदेय राहत कोष में दिया था।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive