Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर। गुरू का लंगर ओर सिख संगत द्बारा
भैसा नाके के पास लाकडाऊन से लेकर लगातार आजतक बाहर से मजदूर ओर असहाय लोगो को लगातार सेवाभावना से लोगो को बुलाबुलाकर लंगर मे भोजन करा रहे है ।इस सेवाभावना की वहां निकल रहे प्रदेश ओर अन्य प्रदेशो  के लोग हृदय से दुआ दे रहे ओर रास्ते भर कितनी परेशानियों से जूझकर आ रहे है अपनी अपनी व्यथा सुना रहे है ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

लंगर मे प्रमुख रूप से गुरजीत सिह अहलुवालिया. सुरजीत सिह अहलूवालिया. अरजीत सिह अहलूवालिया. जितेंद्र सिंह चावला गुरमीत सिह उपवेजा.कुलवंत सिह .रेशु भाटिया.नरेन्द्रसिंह सग्गू.टोनी होटल वाले.रमनीकसिह खंडूजा.पूर्व पार्षद राजा सेन.चंदू अजमानी.मनप्रीत खंडूजा.अनिल तिवारी. प्रतिदिन अपनी सेवा दे रहे है।आज सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने अपनी सेवा दी ओर सभी का तहेदिल से राजा सेन ओर विजय साहू ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive