Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कोरोना वायरस संक्रमण (covID-19) के संभावित पीड़ितों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने हेतु आदेश सम्बंधित अधिकारियों को  दिए है।। 
 आदेश के मुताबिक  आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उक्त अधिनियम की धारा 30(2) के अंतर्गत दिये गये प्रावधानों के अनुसार जिला सागर में नगर पालिक निगम क्षेत्र सागर तथा समस्त अनुभागों के लिए संलग्न सूची अनुसार दल प्रभारी, सर्वेकर्ता, सहायक
एवं समन्वयक कर्मचारी नियुक्त कर उन्हें सारणी में अंकित सौपें गये क्षेत्र की स्क्रीनिंग हेतु संबंधित आयुक्त, नगर पालिक निगम सागर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौपती हूँ । उक्त अधिकारीगण अपने स्तर से प्रत्येक कर्मचारी को तदनुसार आदेश जारी करेगे तथा अपने अधिकारिता क्षेत्र में संपूर्ण स्क्रीनिंग कार्य हेतु उत्तरदायी होगें ।यदि किसी विसंगति या आवश्यक कारणों से किसी भी कर्मचारी के परिवर्तन की आवश्यकताहो, तो अपने स्तर पर उक्त परिवर्तन हेतु उक्त संबंधित अधिकारीगण को अधिकृत किया जाता है ।

पढ़ेसागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक*

उक्त स्क्रीनिंग कार्य में संबंधित अधिकारीगण के अधीन संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण विकास, नगर
प्रशासन एवं विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य Line Depertments के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यकरते हुए उनके निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करेंगे |

----------------------------------------               



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

------------------------------------------

Share:

Related Posts:

1 comments:

www.Teenbattinews.com