Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फोन से मिली सूचना,सेवादल ने पहुचाया राशन

फोन से मिली सूचना,सेवादल ने पहुचाया राशन

सागर । कोरोना आपदा  के लाकडाउन में सेवादल को आया फोन तत्काल  राशन पहुचाया ।वर्तमान  की इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस सेवादल ने आज संजय व्यास (बबलू) की सूचना पर तत्काल 10 गरीब, मजदूर परिवारों को राजीवनगर कालोनी (तिली ) में राशन वितरण का कार्य कर मानवता का परिचय दिया ।
राशन वितरण के पहले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना बचाव की सावधानियों को लेकर इन परिवारों को जागरुक  किया । वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । रमजान के पावन माह की शुरूआत के पहले दिन जामुन वाले बाबा की दरगाह राजीव नगर कालोनी (तिली)पर मुज़ाबिर साहब को रोजा इफ्तार के लिये राशन उपलब्ध कराया ।
पढ़े सागर में टिक टॉक  पर मास्क का मजाक उड़ाने वाले पाजिटिव मरीज ने जीती जंग, तालियों के बीच स्वस्थ्य होकर हुआ विदा

राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-बिस्किट-चावल सेवादल अध्यक्ष की तरफ से आज 29 वें दिन भी वितरित किया गया ।
राशन वितरण में अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा संजय व्यास,ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, मोन्टी साहू, प्रवीण यादव, शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive