Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा, कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी

मुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा, कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियो के विभाग का  बंटवारा कर दिया है । इसके साथ ही कोविड 19 से निपटने सम्बन्धी कार्यो का विभाजन किया है । साथ ही इसके लिए सहयोगी अधिकारी भी तय किये गए है। 

नरोत्तम मिश्रा ,मंत्री, गृह विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण
स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य 
1.कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्तर पर प्रबन्धन एवं अनुश्रवण एवं समन्वयन करना 
2.कोरोना से निपटने हेतु चिकित्सा उपकरणों, दवा  एवं सामग्रियों की व्यवस्था , अस्पताल प्रबंधन , सर्वे , सैम्पलिंग , टेस्टिंग तथा उपचार आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना 
3.प्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों , समाजसेवियों , सभी प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर आ रहीकठिनाइयों को डोर करना 
4.जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5. जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 
6. कोविड – संक्रमण के समय में स्वास्थ्य के  क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना
सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री मोहम्मद सुलेमान, 94250-62888 अपर मुख्य सचिव , स्वास्थ्य विभाग 
2 श्री संजय शुक्ला, 94250-19500 प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग 
3 श्री महेश अग्रवाल, 94250-78735 प्रभारी प्रमुख सचिव , आयुष विभाग 

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

★ तुलसीराम सिलावट ,मंत्री , जलसंसाधन 
कोविड  सम्बन्धी कार्य 
1 मध्यप्रदेश के स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एवं स्कूलों / कॉलेजों से सम्बंधित वे महत्वपूर्ण विषय देखना , जिनका त्वरित समाधान किया जाना आवश्यक हो
2 मध्यप्रदेश के वे निवासी/विद्यार्थी /प्रवासी श्रमिक जो प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे हैं , उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना
3 मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने सम्बन्धी कार्य की नियमित समीक्षा 
4 अन्य राज्यों के ऐसे प्रवासी श्रमिक जो मध्यप्रदेश में फंसे हैं , उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना
5 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 
6 कोविड – संक्रमण के समय में शिक्षा क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री आई सी पी केशरी, 99103-22000 अपर मुख्य सचिव , वाणिज्यिक कर विभाग 
2 श्री नीरज मंडलोई, 94250-37755/ 
                93296-10000 प्रमुख सचिव , उच्च शिक्षा विभाग 
3 श्रीमती रश्मि अरुण शमी, 94250-49190 प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा शिक्षा विभाग 
4 श्रीमती दीपाली रस्तोगी, 94258-20100 प्रमुख सचिव , आदिम जाति कल्याण विभाग 

पढ़े : भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

कमल पटेल, मंत्री, कृषि विभाग
कार्य 
1मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना 
2जहाँ जहाँ फसलों की कटाई का कार्य शेष हैं , वहां हार्वेस्टर/थ्रेशर /ट्रेक्टर आदि के आवागमन /सर्विसिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं भूसे की समुचित व्यवस्था ताकि शेष कटाई कार्य निर्विघ्न रूप से हो जाए 
3आगामी खरीफ के लिए कृषि आदान, उपकरण , खाद –बीज, कृषि ऋण उपलब्धता  आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना 
4जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 कोविड – संक्रमण के समय में कृषि क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना 
6 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री के.के. सिंह,   94250-14350  कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त 
2 श्री अजीत केसरी, 94244-40000 प्रमुख सचिव , कृषि  विभाग 
3 श्री उमाकांत उमराव 94240-23121 प्रमुख सचिव , सहकारिता  विभाग 
4 श्री शिवशेखर शुक्ला, 96300-12000  प्रमुख सचिव, खाद्य विभाग 

श्री गोविन्द सिंह राजपूत  ,    मंत्री, नागरिक
आपूर्ति,सहकारिता

कार्य 
1 मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना
2.सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य एवं सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो , यह सुनिश्चित करना 
3.प्रदेश में खाद्यान वितरण सम्बन्धी कार्य सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रूप से करवाना 
4 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री शिवशेखर शुक्ला  96300-12000    प्रमुख सचिव, खाद्य  विभाग 
2 श्री उमाकांत उमराव   94240-23121 प्रमुख सचिव , सहकारिता  विभाग 

पढ़े  : MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना*


★सुश्री मीना सिंह मांडवे   , मंत्री,  आदिम जाति कल्याण

कार्य 
1प्रदेश में सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पेंशन आदि का हितग्राहियों के खातों में वितरण  
2.संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन 
3.सुनिश्चित करना कि वरिष्ठजनों/दिव्यंगों / कमजोर वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो 
4 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 । जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना

 6तेदुपत्‍ता तुड़ाई एवं अन्‍य लघु वन उपज की खरीदी 
सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1    श्री जे एन कंसोटिया, 94250-38650    प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय 
2 श्री अशोक बर्णवाल, 94250-15900 प्रमुख सचिव, वन विभाग  
3 श्री अशोक शाह,  94250-16311 प्रमुख सचिव, श्रम विभाग 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive