सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच
#COVID19_SAGAR
सागर। सम्भागीय मुख्यालय  सागर  के पर कोरोना संक्रमण को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। आज तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है । अब संख्या बढ़कर  पाँच हो गई है। ये सभी कण्टेन्मेंट क्षेत्र कृष्णगंज के  है। हॉटस्पॉट इस क्षेत्र के दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। उधर प्रशासन पिछले दोनो मरीजों की ट्रेवल और कांटेक्ट  हिस्ट्री तलाशने  में लगी है। दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की माँ एवं दो बहनें कोरोना पॉजिटिव हैं। जिले की बाकी सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव हैं।

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में*
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि पिछले दिनों मिले  कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज  के परिजनों का  सैम्पल  जाँच  के लिए भेजा गया था । जहाँ तीन परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
तीनो परिजन कृष्णगंज वार्ड के रहने वाले है।  पीड़ित मरीजों को बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहाँ उनका इलाज जारी है ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें