Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण
सागर । लॉक डाउन के चलते शहर में वाहनों की संख्या कम होने से शहर के प्रदूषण में भी भारी गिरावट आई है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने बताया कि सागर में स्थापित प्रदूषण बोर्ड में स्थापित एअर मॉनीटरिंग सेंटर में गातार हवा के पर्यावरण की जांच की जा रही है, जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 व सल्फर डाइ ऑक्साइड, नाइट्रोजन में गिरावट आई है। 

पढ़े: लॉक डाऊन में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पिछले सात दिनों में पर्यावरण में काफी सुधार आया है, जिसमें चलते पीएम 10 की मात्रा 18 से 30 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आया है, जबकि यह पूर्व में 60 माइक्रोग्राम से अधिक होती थी। इसके अलावा पीएम 2.5 की मात्रा 11 से 16 माइक्रोग्रामर्धिारित मात्रा 40 माइक्रोग्राम एवं सल्फर डाइ ऑक्साइड 2 माइक्रोग्राम निर्धारित मात्रा 40 एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड 12 निर्धारित से 40 माइक्रोग्राम कम है। इस प्रकार प्रदूषण करीब 50 प्रतिशत कम है।   
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive