Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम

कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम

सागर। लॉक डाऊन में सफाईकर्मियों की मेहनत को लोग सराहने में लगे है । ऐसे में लोग उनका स्वागत भी करने लगे है । पुलिस,प्रशासन ,डॉक्टर और सफाई व्यवस्था से जुड़े लोग लॉक डाऊन में अहम भूमिका निभा रहे है। लोगो मे जिनजे प्रति श्रद्धा का भाव भी उमड़ा है। 

देखे : रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल योगेंद्र नाथ द्वारा सफाई कर्मियो के प्रति श्रद्धाभाव का वीडियो

ऐसी ही एक तस्वीर  सागर की  वसंत विहार कालोनी का सामने आई है।  इस कालोनी में आज जब कचरा गाड़ी सुबह आई तो  रिटायर्ड बैंक अधिकारी  अनिल -योगेंद्र नाथ सेलट ने सफाई कर्मियों को रोका और  फूल,मिठाई-और स्नेह राशि भेंट कर उनके कर्तव्य भाव को सम्मानित कर उनके प्रति सद्भाव व्यक्त किया । बाकायदा हाथ जोड़कर नमस्कार किया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive