Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने

सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने

#COVID19_SAGAR

सागर। कांग्रेस सेवादल कांग्रेस जन के सच्चे मन का दर्पण है सेवा है ।अनुशासन निष्ठा और समर्पण है ।इसी निष्ठा और समर्पण की भावना से सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे लाकडाउन मे लगातार जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उलपब्ध करा रहे है। इसमे जहा  आटा दाल भाई नेवी जैन  के सौजन्य से और चावल दूध बिस्कुट आज प्रदेश सचिव राम जी दुबे के सौजन्य से मुहैया कराया गया।

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण
 इसे आज सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर शासन की गाईड  का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर वितरित किया गया ।इस कार्य में सेवादल के साथ पं राम जी दुबे सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव मोंटू साहू विट्टू मिश्रा प्रवीण यादव अंकुर यादव संजू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
---------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive