Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कृष्णगंज वार्ड में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर सब्जी वितरण की । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की वे लॉकडाउन की परिस्थिति में धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे ।
वितरण कार्यक्रम में सर्व समाज समिति सागर के हाजी जाकिर,हाजी अख्तर, पप्पू, इकबाल, शाकिर राइन, अनवर, कमल यादव, आनंद यादव, रईस बाबा, नस्सू भाई, प्रेम यादव पूर्व पार्षद, सरू भाई, राशिद खान, इमरान अहमद, बंटी यादव, डब्बू यादव, गोलू यादव एवं राजू यादव ने पूरा सहयोग किया।

पढ़े: कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
नगर निगम  निराश्रित एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
सागर। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के चलते लाॅक डाउन की होने के कारण कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा निर्धन एवं निराश्रित एवं गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यपालन यंत्री यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गरीब परिवारांे को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत् सुभाषनगर वार्ड एवं किशोर न्यायालय बस्ती में 100 परिवार, विठ्ठलनगर वार्ड में 100 परिवार, कंट्रोल से प्राप्त प्राप्त पर 4 परिवारों को एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत् 50 परिवारो को कुल 254 परिवारों को 1270 किलोग्राम गेंहू, 254 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया।  खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, उपयंत्री महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,  सागर में

असहाय, गरीबों को सरोकार योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट  किए जा रहे वितरित
सागर ।  वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चौराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चौराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।
उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive