सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में
#COVID19_SAGAR
सागर ।सागर में एक हफ्ते बाद दूसरा पाजिटिव मरीज मिला है। सागर के पहले कोरोना पाजिटिव मरीज समीर जिस संक्रमण क्षेत्र कृष्णगंज का रहने वाला है। उसी क्षेत्र में आज दूसरा पाजिटिव मरीज मिला है। कण्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रशासन ने कार्यवाहि और तेज कर दी है। दोनो की हिस्ट्री तलाशी जा रही है। दूसरे मरीज मिलने के बाद प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है।
सागर में पहला मरीज 10अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव समीर निकला था। जिसकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री अभी तलाशी जा रही है। आज शनिवार की शाम को इसी कनेटेन्मेंट क्षेत्र में दूसरा मरीज मिला। हालांकि कन्टेनमेट क्षेत्र में लगातार सर्वे, सेनेटाजेशन और सुरक्षा के उपाय किये जा रहे है।
पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जी एस पटेल के मुताबिकका 24 वर्षीय कृष्णगंज निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसे 17 अप्रैल को प्री आईसोलेशन में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कालेज में इलाजे के लिए शिफ्ट किया गया है।फिलहाल स्थिति मरीज की सामान्य है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Yes we need strict inquiry in that case
जवाब देंहटाएं