Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राजस्व महकमा पहुच रहा है कोरोना आपदा से लेकर खेतो तक

राजस्व महकमा पहुच रहा है  कोरोना आपदा से लेकर  खेतो तक

#COVID19_SAGAR

सागर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिको को जागरूक किया जाकर लॉकडाउन अवधि में घरो में ही परिवार के सदस्यो के साथ  सामाजिक विलगता  नियमावली का पालन कराये जाने में जिले की राजस्व टीम भी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है। सागर जिले में कुल 603 पटवारी एवं 35 राजस्व निरीक्षक जिले की समस्त 12 तहसीलो में पदस्थ है। सभी राजस्व विभाग द्वारा निर्मित अंर्तजिला चेकपोस्ट पर कर्तव्य का निर्वहन कर अनावश्यक व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने,गरीब, निसहाय, बेसहारा शहरी एवं ग्रामीण जनो को निर्मित भोजन सामग्री पैकिटो में वितरण कराये जाने में  एवं खाद्य विभाग द्वारा ग्रामीण जन एवं शहरी निवासीयो को पी.डी.एस. दुकानों के माध्यम से एवं वॉलंटियर्स/दान दाताओं के माध्यम से प्राप्त सामग्री के वितरण कराये जाने में अपने अधिकारीगणों के साथ जबाबदेही से ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है। 

पढ़े : होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ  एफआईआर

कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

 जिला मुख्यालय सागर में covid-19 संक्रमित पॉजीटिव केस प्राप्त होने पर उक्त क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया जाकर सर्विलेंस हेतु  चार दल का गठन किया गया है। इस  कार्य हेतु इंसीडेब्ट कमांडर का  दायित्व श्री पवन  बारिया, नगर  दंडाधिकारी निभा रहें हैं । कानून व्यवस्था हेतु श्री एम.पी.प्रजापति, नगर  पुलिस अधीक्षक एवं अन्य ववस्थाओं हेतु श्री प्रणय कमल  खरे, उपायुक्त, नगर  निगम एवं  श्री हरिशंकर जयसवाल, कार्यपालन  यंत्री, लोक  निर्माण विभाग कंटेन्मेंट क्षेत्र के  सर्विलेंस हेतु दल  में  अपना दायित्व निभा रहे  हैं  । सर्विलेंस हेतु प्रथम दल में तहसीलदार सागर डॉ. नरेंद्र बाबू यादव  के सहयोगार्थ राजस्व निरीक्षक सागर-1 श्री देवदीप सिंह, पटवारी श्री नीलेश मिश्रा एवं श्री यशवंत सोनी की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार से तीन अन्य दल भी शिफ्ट अनुसार बनाये जाकर 24 घंटे में सघन कार्य संपादित कराये जाने में जिले का राजस्व अमला महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

पढ़े : टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ

बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी


उपरोक्त कार्य के साथ ही राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी की अधिसूचित फसले गेहूं एवं चना की फसलो में फसल कटाई प्रयोगो का संपादन भी आवश्यक कार्य के रूप में भी कर रहे है। आज दिनॉक तक की स्थिति में राजस्व विभाग अंतर्गत जिले के कुल प्रयोग 2770 मे से 2086 प्रयोग अर्थात 76 फीसदी प्रयोग उक्त जिले के पटवारीयों द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल व्याधा के मध्य खेतो में पहुंकर संपादित कर दिये गए है । उल्लेखनीय है, कि उक्त प्रयोगो के आधार पर ही जिले की फसलो की औसत उत्पादकता एवं बीमित कृषको को बीमा राशियों का  भुगतान किया जाता है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive