सागर जिले में अभी 77 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी 51तक आई है नेगेटिव ,नई लेब ने लिए सात सेम्पल
#COVID19_SAGAR
सागर । सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । संक्रमण प्रभावित क्षेत्रो का कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण भी किया और जरूरी निःर्देश भी दिए। पूरे कंटेन्मेंट क्षेत्र और शहर में सेनेटाजेशन जारी है। प्रशासन किराना दूध सब्जी आदि का प्रबंध शुरू किया है।ब
जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट की ही पाजिटिव रिपोर्ट निकली है। अभी तक 51 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 77 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 63 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 41 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में 32 पीपीई किट और 922 N 95 मास्क उपलब्ध है।
पढ़े : सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर
सागर जिले में लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी तक 209 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।इसके अलावा जिले में 633 लोगो को होम कवारेन्टीन किया गया है।
बीएमसी में कोरोना की जांच हेतु लैब शुरू, लिए गए सैंपल
सागर । नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बीएमसी सागर में कोरोना वायरस की जांच हेतु शुरू हुए लैब में 7 सैंपल लेकर किया गया टेस्ट। देर तक आएगी रिपोर्ट अभी तक अन्य जिलों से जांच हेतु नहीं आए सैंपल।
------------------------------------- www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें