सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

#COVID19_SAGAR

सागर। जेल  मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के दृष्टि से जेलों पर बंदियों की उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों से दी जाने वाली व्यक्तिगत मुलाकात सुविधा 25 अप्रैल तक प्रतिबंध की गई थी। उक्त बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्त प्रतिबंध अब 5 मई तक बढ़ाया गया है।
केन्द्रीय जेल सागर के अधीक्षक  संतोष सोलंकी ने बताया कि बंदियों के परिजन इस अवधि में जेलों में मुलाकात करने हेतु उपस्थित न होयें तथा उक्त महामारी की रोकथाम हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि महामारी के प्रकोप से बचा जा सके।

 पढ़े: अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

बंदियो से दूरभाष पर सम्पर्क करने हेतु निम्न दूरभाष पर सम्पर्क करें।
7587527479, 7587527480, 7587527470, 9479329471, 7587962604, 7587527489, 9407297396, 9479661359, 9479401989, 8989086303, 8989190811, 8989667505, 8989481808
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

4 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे अपने पापा संतोष यादव से मुलाकात करने

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुझे अपने पापा संतोष यादव से वीडियो कॉल मुलाकात

      हटाएं
  2. सीमा पातीराम गुरदयाल सिंह भूरी सिंह

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे भाई राजेश अहिरवार से वीडियो कॉलिंग बात करनी है

    जवाब देंहटाएं