Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से  शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर। लॉक डाऊन में सागर जिले में लगातार अवैध शराब की आवाजाही हो रही है। आये दिन पुलिस इनको पकड़ने  में भी लगी है। जिले में अवैध शराब लाकडाउन में काफी महंगे रेट पर बिक रही है।
सागर शहर के गोपालगंज में पदस्थ उप निरीक्षक  संजय ऋषीश्वर ने मुखविर सूचना पर  देशी  शराब दुकान तिली गांव में लाक डाउन के समय रात्रि में आबकारी विभाग की लगी सील तोड़कर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से दो कारो में शराब लोड की जा रही है ।सूचना पर जब पुलिस पहुची तो  दो कारो में रखी अवैध शराब छोड़ कर अधेरा का फायदा उठाकर भागे जिनका पीछा किया गया जो गिरफ्त में नहीं आये। 

पढ़े : सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज*

पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण शराब दुकान ठेकेदार एवं अन्य लोगो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने 51 पेटी देशी शराब मात्रा 459 लीटर कुल कीमती 140500 रू की एवं दो कार क्र. डी.एल.06 सी.जे 7594 एवं एम.पी.15 सी.ए.6342  जब्त किया है। 
इस प्रकरण त्वरित कार्यवाही में सफलता प्राप्त करने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक नर्मदा प्रसाद
दायमा ,उनि. संजय ऋषीश्वर, बाज हेमराजस  प्रदीप, अनुराग, प्रमोद.एफ.आर.वी, सुरेन्द्र मिश्रा को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत किया जावेगा।

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की*

खिमलासा पुलिस ने शराब बनाने वालों को पकड़ा
एसडीओपी महोदय बीना के निर्देशन में थाना खिमलासा , एसडीओपी कार्यालय, एवं थाना बीना के बल के साथ बंजारा बस्ती बसाहारी टांडा पर बंजारा एवं उनके महिलाओं द्वारा अवैध शराब निर्माण की सूचना पर  संयुक्त रूप से दबिश दी गई दबिश के दौरान शराब बनाने हेतु काम में लाए गए उपकरण एवं महुआ तथा गुण की लावणी जो जमीन में गड़े हुए थे खोद कर निकाल कर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में मोटर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी भूपेंद्र पिता भगवान सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा कला रामस्वरूप पिता कोमल प्रसाद सेन उम्र 30 साल निवासी दुगा हाकला के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ की शराब एवं मोटरसाइकिल कीमती ₹45000 की जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।इसमे  एसडीओपी बीना  स्टाफ, थाना प्रभारी खिमलासा निरीक्षक कृपाल मार्को, उप निरीक्षक लखन लाल जायसवाल, आरक्षक बृजलाल यादव का रक्षक प्रेम नारायण नगर रक्षा समिति के विष्णु कटारे खिलान राजपूत अफसर खान वीरेंद्र पटेल संजय विशाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive