Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली सेे 40 और जैसीनगर से 51 मजदूर हुुुयेे अपने घर रवाना


नरयावली सेे 40 और जैसीनगर से 51 मजदूर हुुुयेे अपने घर रवाना

सागर ।  राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती प्रीति  मैथिल नायक के मार्गदर्शन में सागर से मजदूरों को उनके घर वापसी हेतु कार्य जारी है।  नरयावली में फंसे शहडोल के व्योहारी जाने वाले 40 मजदूरों को रवाना किया गया। नायब तहसीलदार डॉ अजेन्द्र प्रजापति ने नरयावली मे फंसे शहडोल व्योहारी के मजदूरों को स्वास्थ्य चेकअप के बाद आवश्यक भोजन सामग्री के साथ बस में बैठाकर और गृह जिले के लिए रवाना किया। इस मौके पर सभी मजदूरों ने सरकार और शासन का आभार जताया।

पढ़े : सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

इसी प्रकार रमपुरा तहसील जैसीनगर से 51 मजदूरों को बस के माध्यम से उन्हें अपने घर चंदिया जिला उमरिया रवाना किया गया। बस को सैनिटाईज किया गया और सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive