Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद राजबहादुर सिंह और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद  राजबहादुर सिंह  और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन
सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। जिसके तहत पिंपलापुरे परिवार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीमती मीना पिंपलापुरे (ताई) की ओर से स्वास्थ्य उपकरण, 95 मास्क  हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 3 लाख रूपये जमाकर किए। दानदाताओं में पिंपलापुरे परिवार के सदस्यों में  श्री चंद्रशेखर पिंपलापुरे, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, श्रीमती आशा पिंपलापुरे  का सहयोग रहा।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

डाकघर में सांसद ने बांटा राशन
डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की। उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे।
बड़ा बाजार छात्र संघ बांट रहा है पूड़ी सब्जी
बड़ा बाजार छात्र संघ 21 दिन के लॉकडाउन के  सागर शहर में पूड़ी सब्जी शहर के गरीब असहाय लोगों के लिये वितरित किया।  जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक  नरेन्द्र चौबे , राजेश पांडे,मनोज जैन महाबीर , छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , निखिल साहू दुबारा भोजन वितरण किया गया ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive