Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा राशन

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा  राशन

सागर ।  कोरोना के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन मे सेवादल ने परिवार 33 दिन से जारी राशन वितरण की श्रृंखला को आगे बढाते हुये आज रामबाग मंदिर प्रागंण मे राजीव नगर वार्ड और भगतसिंह वार्ड की 17 मजदूर ,गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया ।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर महिलाओ के हाथो को सैनेटाईजर से साफ कयाया गया ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

पढ़े : सागर  में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना महामारी से बचने के लिये विशेष सावधानियों से महिलाओं को जागृत किया।राशन मे आटा-दाल भाई नेवी जैन और बिस्किट-दूध-चावल सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया।राशन वितरण मे सहयोगकर्ता के रूप मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव, अंकुर यादव, मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल परिवार के सदस्य मौजूद थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive