सागर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

सागर । जिला पंचायत सागर के सीईओ  इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सागर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लेखाधिकारी जनपद पंचायतों को सख्ती से निर्देशित किया कि मजदूरी भुगतान समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर सामग्री के भुगतान की जानकारी अद्यतन कर समस्त लंबित बिल प्राप्त कर उनके एफटीओ तैयार रखे ताकि शासन से राशि प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत प्रति दिवस लेबर नियोजन का लक्ष्य दिया गया एवं उन्हें निर्देशित किया कि रोजगार मूलक कार्ययोजना बनाकर इस लक्ष्य का प्राप्त करें। प्रत्येक जनपद को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण संयोजगता, जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

 पढ़िए:   MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में देरी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इच्छित गढ़पाले द्वारा आवास योजनांतर्गंत 2016-17 से 2018-19 तक के अपूर्ण आवासों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि, विगत वर्षो के कुल 2758 आवास अपूर्ण है। सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि, राशि प्रभक्षण वाले प्रकरणों में संबंधित हितग्राहियों को नोटिस जारी किया जाए, एवं कार्य प्रारंभ न करने पर पर शासकीय राशि के दुरूपयोग/प्रभक्षण की एफआईआर दर्ज कराई जाए। एफआईआर दर्ज कराने में यदि किसी जनपद पंचायत को कठिनाई आती है तो जिला पंचायत कार्यालय को अवगत करावें। पुराने आवासों में जनपद पंचायत देवरी, केसली, मालथौन में अत्याधिक अपूर्ण आवासों की संख्या है, जिसके संबंध में संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि, उक्त आवासों में से 50 प्रतिशत आवास एक माह की अवधि में पूर्ण कर लिये जावेंगे, अन्य अपूर्ण आवासों को यथा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा  उदय गौतम परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं  प्रद्युम्न छिरोलिया सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि, विधिवत रणनीति तैयार कर योजनाबद्व तरीके से अपूर्ण आवासों को पूर्ण करावें।  
वर्ष 2019-20 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्व मात्र 45 प्रतिशत आवास ही पूर्ण हुये है, जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शेष लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया।
वर्ष 2019-20 के लिये प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 7349 प्राप्त हुआ है, जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि, दिनांक 01 मई को उक्त आवासों हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन द्वारा सीधे राज्य स्तर से प्रथम किस्त जारी की जाना है। अतः समस्त जनपद पंचायतें 28 अप्रैल 2020 तक लक्ष्यानुसार पात्रता परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन एवं जियोटेग की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्वीकृति हेतु चयन आदेश कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि, समयावधि में जिला स्तर से स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा निरन्त फील्ड विजिट करते हुये समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।  

ABP NEWS
सनसनी में  देखे
सागर के टिकटाक वाले कोरोना  मरीजों की कहानी

कोविड-19 -
कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं प्रसार की रोकथाम के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि, समस्त ग्रामों को हाईड्रोक्लोराईड से सेनेटाईज किया जाए, साथ ही यह भी निर्देशित दिये गये कि कोविड 19 अंतर्गंत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये कार्य कराया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी/सहायक यंत्री/एपीओ/एएओ जनपद पंचायत समस्त एवं जिला पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए।      

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

1 टिप्पणी: