Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देखे सूची : सागर में लॉकडाउन में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

देखे सूची  : सागर में लॉकडाउन  में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

सागर । नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये एवं लॉकडाउन अवधि के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा आदेश जारी कर संपूर्ण जिले में लॉकडाउन अवधि 16 अपै्रल को प्रातः 06 बजे तक के लिये बढ़ाई गई हैं।
उक्त लॉकडाउन की अवधि में जन-सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों के थोक विक्रेता के द्वारा फुटकर विक्रेताओं को सामग्री उपलब्ध करने हेतु थोक दुकानदारों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको विक्रय किये जाने हेतु आदेशित किया गया हैं।
सहमति अनुसार थोक दुकानदारों की सूची में साहू अनाज भंडार, मकरोनिया, 9826021807, नायक सेल्स पतंजलि बृंदावन नगर, गोपालगंज , सागर 9993446099, 9179497374, विकास ट्रेडर्स, नया बाजार 9826077650, थावरदास दुलीचन्द , नया बाजार, सागर 9827790993, सागर ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9826076150, शंकर ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9425693208, रज्जी लाल एण्ड कंपनी वर्णी कालोनी सागर 7000133259, अनिल ट्रेडर्स वर्णी कालोनी सागर 9826331360, राजश्री सेल्स ऐजन्सी जनरल नया बाजार सागर 9630470707, वीनस स्टोर नया बाजार सागर 9329704848, सुपर स्ट्रोर नया बाजार सागर 9893047606, कैलाश ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9303420605, सुभाष ट्रेडर्स नमक मंडी सिंघ 9806561621, शॉप फेक्ट्री नया बाजार सागर 9644563450, जी.आर. ट्रेडर्स वर्णी कालोनी सागर 9993699049, राठी एण्ड कंपनी तिलकगंज सागर 7694030988, 9425170988, रमेश कुमार गोपालदास ट्रेडर्स तिलकगंज सागर 99777843775, बून्द मल्टी खुरई रोड सागर 9926385297, सांई कुपा ट्रेडर्स नया बाजार सागर 7089803320, शिवशंकर ट्रेडस वर्णी कालोनी सागर 7067978384, जय ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9300670656, राजेन्द्र कुमार कपूरचंद जैन नई गल्ला मंडी सागर 9425171451, एम.एस. क्वालटी प्रोडेक्ट नया बाजार सागर 9827597781 शामिल है।
 
देखे सूची :  सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था, दवाई, किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

उपरोक्त समस्त थोक दुकानदारों को फुटकर विकेताओं के लिये सामग्री प्रदाय किये जाने के दौरान समस्त स्टॉफ द्वारा मास्क, ग्लब्स का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक डिलेवरी पर डिलवेरी चार्ज 20 अतिरिक्त रूप से देय होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
खाद्यान दूध, फल, सब्जी एवं अन्य आवष्यक सामग्रियों की होम डिलेवरी की सुविधा रहेगी
सागर ।  नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को दिष्टगत रखते हुये टोटल लॉकडाऊन अवधि 16 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक बढ़ाई गई है। अतः जनसमान्य को खाद्यान दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य साम्रगियों की उपलब्धता सुनिष्चित करने लिये नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया द्वारा होम डिलेवरी के आधार पर 
निम्नानुसार दुकानदारां से सहमति के अनुसार उनकों होम डिलेवरी करने हेतु आदेषित किया गया है

हर्ष सागर शॉपिग/किराना सिविल लाईन 9977730468, 7693017231, 9826090893 डेली नीड्स गोपालगंज 9329219704, नायक किराना एवं जनरल स्टोर भीतर बाजार 9827087864, विद्यासागर शॉपिंग सेंटर तिली वार्ड 8770394816, पापुलर किराना सिविल लाईन 9303713079, बलेजा शॉपिंग सेंटर, मकरोनिया 7477080610, आर.एस. ट्रेडर्स बड़ा बाजार 8839596149, 9425451314, गणेष किराना सदर 9301628294, मराठा फ्रूट कंपनी कटरा बाजार 8109403010, बलेजा एवं संस 5 सिविल लाईन 9893456295, 8839393584, 9300673366, नानू स्टोर्स बर्णी कॉलोनी 9893240066, देव प्रोविजन सदर 9926624880, ओम स्टोर्स दयानंद वार्ड 9589751555, 895910180 अषोक ट्रेडर्स कटरा बाजार 9827514002, कन्छेदी लाल गुलझारी लाल जैन भीतर बाजार 9827678477, 8798187305, जय ट्रेडर्स नया बाजार 9406629078, 9329450943, श्री विद्यासागर शॉपर कटरा बाजार 8889667688, 9300778850, प्रवीन किराना गुरू गोविंद सिंह वार्ड 9926312198, कमल प्रोविजन स्टोर्स कुलपति भवन सिविल लाईन 8770733385,7415583330, जय गायंत्री स्टोर्स 5 सिविल लाईन 9827319002, श्री कृष्णा किराना स्टोर्स 5 सिविल लाईन 9329413112,97770446142 आंनद प्रोविजन नया बाजार 9406519460, 

पढ़े : सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

8602651512, रमेष किराना तिलकगंज वार्ड 9926385149, प्रताप किराना सुभाषनगर 8319937146,9827521460, श्री राम किराना एवं जरनल स्टोर 9893479782, षिव किराना स्टोर शास्त्री चौक सदर 9575718822, दिनेष किराना भंडार मोतीनगर 797950802, नवीन स्वंय सेवा केन्द्र मकरोनिया 8818998743, ओम सुविधा केन्द्र कोतवाली 9301346798, चौरसिया किराना काजी मुहल्ला 8871555658, अक्षय किराना इतवारा बाजार 9897343047, मुकेष किराना पुरव्याऊ 8871937424, वंदना किराना एवं जरनल स्टोर पंतनगर 9340156096, षिव किराना स्टोर शास्त्री चौक सदर 957571882, उमाषंकर मोतीनगर अनाज भंडार मोतीनगर वार्ड 7415019791, विकास किराना जवाहर गंज वार्ड 9630858685, संगम मार्केटिंग सब्जी मंडी तिलकगंज वार्ड 9993344987, विमल किराना एवं जनरल स्टोर्स भगत सिंह वार्ड मोतीनगर 90097124439, रोहित ट्रेडर्स वर्णी कॉलोनी वार्ड 9407544143, गुप्ता ट्रेडर्स मोतीनगर वार्ड राहतगढ बस स्टैड 9827270561, चाचा चाची किराना भंडार चंद्रषेखर वार्ड 8770283156, पुष्प किराना आदिनाथ वार्ड रजाखेड़ी चौराहा मकरोनिया 782863552, गणपति प्रविजन स्टोर मॉपुरम के सामने तिली वार्ड सागर 9981865166, विनोद किराना भंडार चकराघाट सागर 8319639437, 9926348347, नील सागर सुपर मार्केट तिली वार्ड सागर 8319913032, 7748803232, सिंघई किराना स्टोर रामलला वार्ड मकरोनिया 8319231261, अक्षय किराना इतवारा बाजार 8878642070, मनोहर डेली नीड्स भगवानगज 9770452263, अभिषेक किराना लिंक रोड बाहुबली कॉलोनी 8085686899, विजय किराना कटरा बाजार 9038300371, 9826349229,  पारस किराना स्टोर राहतगढ बस स्टैंड 7879184956, अतुल किराना मोती नगर वार्ड 9827205837, राहुल किराना मोती नगर वार्ड 7898102727, 7804949080, जगदीष किराना शनिचरी वार्ड 9993076497 एवं दिवाकर किराना भंडार 9479354694 उपरोक्त समस्त दुकनदारों को होम डिलेवरी के दौरान समस्त डिलेवरी कर्ताओं दौरा मस्क ग्लब्स का उपयोग करना एवं सोषल डिस्टेनसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक डिलेवरी पर डिलेवरी चार्ज 20 रूपया अतिरिक्त देय होगा।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive