Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोविड 19 के संभावित मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाये और तेजी लाए: मोती लाल वोरा

कोविड 19 के संभावित मरीजों की  जांच का दायरा बढ़ाये और तेजी लाए: मोती लाल वोरा

नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री  मोतीलाल वोरा ने केन्द्र सरकार से कोविड 19 केसंभावित मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाने की अपील की है। वोरा ने कहा कि 138 करोड़की आबादी वाले देश में अबतक सिर्फ साढ़े पांच लाख लोगों के सैंपल की जांच हो पाई है।हर राज्य में सैंपलों की जांच पैंडिंग है।कर्नाटक जैसे राज्य में 5 हजार से ज्याद सैंपलों कीजांच पैंडिंग है। सैंपलों की जांच का आंकड़ा बढ़ाया जाना चाहिए। जांच की रफ्तार धीमी रही
तो इस महामारी से निबटने में भयंकर मुश्किलें सामने आ सकती हैं।

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

श्री वोरा ने कहा कि हर दिन कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या लगातार बढ़तीजा रही है। सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उनके परिवार के सदस्यों समेतसम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन करते हुए उनके सैंपल की जांच करना जरूरीहै। वर्तमान में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। ऐसीस्थिति में प्रतिदिन हजारों लोगों के सैंपलों की त्वरित जांच होना आवश्यक है।श्री वोरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनवरी माह के अंतिम सप्ताह मेंकेन्द्र सरकार को कोविड 19 से अलर्ट करते हुए भारत में सभी जरूरी सावधानियां बरतने कीअपील की थी। भारत में पहला कोरोना पॉजिटिव केस 30 जनवरी को मिला। इसकेबाद भीसरकार ने कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए। लॉकडाउन का निर्णय 24 मार्च को लियागया। राहुल गांधी की सलाह मानकर फरवरी के पहले हफ्ते में ही एयरपोर्ट पर विदेश सेआए लोगों को क्वारंटीन कर सैंपल की जांच की जाती तो कोरोना पर काफी हद तक काबूपाया जा सकता था।

पढ़े : MP :थंब इम्प्रेशन के बिना मिलेगा राशन , एमपी में आदेश जारी,थम्ब इंप्रेशन से था खतरा संक्रमण फैलने का

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि देश भर में कोविड 19 के संभावित मरीजों के सैंपलकी जांच के लिए साढ़े तीन सौ लैब को अधिकृत किया गया है। यह फैसला भी काफी देर सेलिया गया। सैंपलों की जांच के लिए इतनी तादाद में लैब को मंजूरी मिलने के बावजूदप्रतिदिन औसतन 35 हजार सैंपलों की जांच हो पा रही है। वास्तव में कोविड 19 की प्रभावीरोकथाम के लिए हर दिन कम से कम 75 हजार सैंपलों की जांच होनी चाहिए।श्री वोरा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में ही आजादपुर मंडी में एक सब्जी व्यापारी की कोविड 19 से मौत हो गई। पुरानी दिल्ली में एक ही परिवार में दर्जन भर सेज्यादा लोगों को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने सहित लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने सेखतरा तेजी से बढ़ा है। केन्द्र सरकार को कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम के लिए सैंपलों कीजांच का दायरा तेजी से बढ़ाना चाहिए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive