कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं
सागर । कोविड 19 से जिले को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों एवं प्रयासों में आयुष विभाग का दल अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में आयुष विभाग की तीन टीमें कार्यरत है, जहाँ भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, सबसे पहले यही टीम पहुँचती है, इसी तरह इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही हैं, जो टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को उपचार बता रही है या एक्सपर्ट से सम्पर्क करवा रही है।
सागर । कोविड 19 से जिले को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों एवं प्रयासों में आयुष विभाग का दल अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में आयुष विभाग की तीन टीमें कार्यरत है, जहाँ भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, सबसे पहले यही टीम पहुँचती है, इसी तरह इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही हैं, जो टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को उपचार बता रही है या एक्सपर्ट से सम्पर्क करवा रही है।
पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
इसी प्रकार सागर शहर में वाहर से आने बाले प्रत्येक रास्ते पर आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही है, जो दूसरे जिले या अन्य स्थान से आने बाले व्यक्ति की नगर निगम सीमा या टोल नाको पर जाँच करती है। बीड़ी अस्पताल जहाँ इसोलेसन बार्ड बनाया गया है वहाँ आयुष विभाग की दो टीमें कार्य कर रही है, जिला पंचायतों के माध्यम से बाहर से आये प्रवासी व्यक्तियों को दवा खिलवाने हेतु जिले में 16 टीमें बनाई गई है।
पढ़े : सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल
जो पूरे जिले में आयुर्वेद एबं होम्योपैथी दवा का वितरण कर रही है। इसी प्रकार प्रत्येक औषधालय की 60 एकल व्यक्ति टीम भी बनाई गई है जो अपने पदस्थ स्थान के औषधालय के 8 की मी की परिधि में दवा वितरण का कार्य कर रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे इस कार्य में जिला समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे है स इसी प्रकार 108 गाड़ियों को सेनेटाइज प्रोपर तरीके से हो,इसकी मानिटरिंग के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें