सागर में सेवादल का 18 से दिन भी राशन वितरण जारी

सागर में सेवादल का 18 से दिन भी राशन वितरण जारी

सागर। सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष  सिंटू कटारे का  कहना है कि रोटी का कोई मज़हब  नही होता है। रोटी हर पेट को रोटी मिलें यह सुनिश्चित करना सेवादल कांग्रेस का प्रमुख ध्येय हैं ।इसी के चलते  सागर में आज 18 वे दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के  चलते टोटल लाकडाऊन के दौरान सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को नरयावली नाका वार्ड में राशन वितरित किया। 

पढ़े : कोरोना पाजिटिव मरीज की दुबारा जांच रिपार्ट में भी निकला पाजिटिव
सागर जिले में अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया । राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया। चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस सेवा को करते हुये  उठाये हुये आज सेवादल को 18 दिन हो गये है। सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, मयंक तिवारी, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,अंकुर यादव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित ।

★तीनबत्ती न्यूज़. काम ★94244 37885
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive