सागर जिले मे 169 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये युवक की रिपोर्ट नेगिटिव,लॉक डाऊन को तोड़ने वाले अभी तक 331 हुए गिरफ्तार
#COVID19_SAGAR
सागर । सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के टिकटाक वीडियो बनाने वाले कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी पाजिटिव आया है। उसका इलाजे जारी है। सागर में विदिशा से आये कोरोना पाजिटिव मरीज के शादी में शामिल होने वाले मामले में प्रशासन ने लोगो को होम कवारेन्टीन किया है । वही इनकी सेम्पल भी भेजे है । उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये एक युवक को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ है। हालांकि रिपोर्ट नेगिटिव आये है।लेकिन कुछ लक्षण मिलने पर अन्य जांचे हो रही है।
पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के आज शुक्रवार के बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। अभी तक 169 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 37 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 58 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 134 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में 437 पीपीई किट और 1657 N 95 मास्क उपलब्ध है।
मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी इस पटेल के मुताबिक सागर के मसवाही बहेरिया का सोनू पाल कल उज्जैन के हॉटस्पॉट क्षेत्र से आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट नेगिटिव मिली। उसकी अन्य जांचे कराई जा रही है।
पढ़े : सागर के कोरोना पॉजिटव कन्टेनमेट क्षेत्र, आनेजाने पर सख्ती, कई व्यवस्थाये की प्रशासन ने
लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 353 पर FIR , 234 वाहन जब्त
सागर जिले में लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी तक 353 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। जिनमे 331 की गिरफ्तारी हुई है। लॉक डाऊन में उल्लंघन करने पर 253 वहानो की जब्ती भी हुई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें