सागर जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से ,156 केन्द्रों पर होगी खरीदी ,सोसल डिस्टेंस ,सेनेटाईजशन ,मास्क जरूरी
तहसील गढ़ाकोटा में सेवा सहकारी समिति खैरा, कुमरई, सेवास, गढ़ाकोटा, चौरई, चौरई, पिपरिया भटौली, छुल्ला, रैंगुवा, श्रृद्वा वेयर हाऊस, पिपरिया भटौली, श्रृद्वा वेयर हाऊस, बलेह को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
देवरी तहसील में ओपन केप देवरी, गौरझामर, रसेना, चरगुवा, ओपन केप देवरीकला-2, सोधिया वेयर हाऊस, ओपर केप देवरी, जगदीष वेयर हाऊस-2, सोधिया वेयर हाउस-3,गोरझामर-2 को खरीदी केन्द्र बनाए गए है।
बण्डा तहसील में सेवा सहकारी समिति बिनैका, नीमोन, बरा, बण्डा एम-2, बण्डा एम-1, उल्दन, मगरधा, भड़राना, जगथर, पटौआ, पिड़रूवा, चन्दौख, छापरी, वेयरहाउस गोडाउन-7, पजनारी को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
बीना तहसील में सेवा सहकारी समिति कंजिया, मण्डी बमोरा, बीना बहरना जी-2, बीना बहरना जी-6, खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
मालथौन तहसील में उजनेट, पीठौरिया, बीजरी, विदवासन, सागौनी, बांदरी क्रमांक-2, बीकोरकला, मालथौन-2, बीकेपी रजवांस, पाली, बमरोना, उजनेट-2 को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
रहली तहसील में सेवा सहकारी समिति धनगुंवा, रहली, छिरारी, छिरारी-2, खमरिया, खमरिया-2, जूना रहली, खैराना, रहली मण्डी, चांदपुर, कड़ता,गुंजौरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
राहतगढ़ तहसील में जय महाकाल बहादुरपुर, बेरखेड़ी सड़क, षिवहरे वेयरहाउसिंग, हिरनखेड़ा, सीहोरा-1, भैंसा, झिला, चौधरी वेयरहाउससिंह राहतगढ़, सीहोरा केन्द्र क्रमांक-3, राहतगढ-1 विपणन राहतगढ, में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
शाहगढ़ तहसील में सेवा सहकारी समिति बरायठा, बराज, करावन, अमरमउ, लिधौरा, कजरावन, पैक्स गोदाम दलपतपुर, गोदाम-6, विपणन शाहगढ़ गोदाम-1, हीरापुर गोदाम, गोदाम-3, गोदाम-6, को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
जिले के प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी विभिन्न निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित होगा। जैसे सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजर का उपायोग, गेंहू विक्रय हेंतु आए किसानों के साबुन से हाथ धुलवाना, उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, हम्मालों, मजदूरों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अनुविभाग में उपार्जन का कार्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पूर्ण नियंत्रण में किया जाएगा। उपार्जन कार्य में निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सागर । मध्यप्रदेष शासन के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देषानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य 15 अपै्रल से शुरू होगा। किसानों की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने गेंहू उपार्जन के लिए 156 केन्द्र बनाए है। उपार्जन का कार्य समितियों के माध्यम से किया जाएगा। विभिन्न तहसीलों में बनाएं गए खरीदी केन्द्रों मेंः-
तहसील केसली में सेवा सहकारी समिति नयानगर, सहजपुर, नाहरमउ, पलोह, जरूआ, बम्होरी, पटना सरियापानी, थावरी, मुहली मण्डी, टूडाखास, जरूआ केसली मण्डी केन्द्र बनाए गए है।
खुरई तहसील में सायलो केन्द्र पर खरीदी होगी। 17 समितियों द्वारा खरीदी की जाएगी। सेवा सहकारी समिति सिलौधा, बारधा, बहरोल सिंगपुर, झारई मुकारमपुर, सतौरिया बीना मण्डी, पुरैना, रामपुर, बीना, विपणन समिति बीना, हिरनछिपा मालथौन, धनौरा मण्डी बीना, खिमलासा, धांगर मण्डी खुरई, गडौला जागीर, पुरैना, बरोदिया नौनगर, इटावा बीना, गड़पड़रिया, सैमरालोधी।
तहसील केसली में सेवा सहकारी समिति नयानगर, सहजपुर, नाहरमउ, पलोह, जरूआ, बम्होरी, पटना सरियापानी, थावरी, मुहली मण्डी, टूडाखास, जरूआ केसली मण्डी केन्द्र बनाए गए है।
खुरई तहसील में सायलो केन्द्र पर खरीदी होगी। 17 समितियों द्वारा खरीदी की जाएगी। सेवा सहकारी समिति सिलौधा, बारधा, बहरोल सिंगपुर, झारई मुकारमपुर, सतौरिया बीना मण्डी, पुरैना, रामपुर, बीना, विपणन समिति बीना, हिरनछिपा मालथौन, धनौरा मण्डी बीना, खिमलासा, धांगर मण्डी खुरई, गडौला जागीर, पुरैना, बरोदिया नौनगर, इटावा बीना, गड़पड़रिया, सैमरालोधी।
पढ़े : टीकमगढ़ में मिला कोरोना पाजिटिव मरीज ,बुन्देलखण्ड अंचल में दूसरा मामला ,पहला निकला सागर में
तहसील गढ़ाकोटा में सेवा सहकारी समिति खैरा, कुमरई, सेवास, गढ़ाकोटा, चौरई, चौरई, पिपरिया भटौली, छुल्ला, रैंगुवा, श्रृद्वा वेयर हाऊस, पिपरिया भटौली, श्रृद्वा वेयर हाऊस, बलेह को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
देवरी तहसील में ओपन केप देवरी, गौरझामर, रसेना, चरगुवा, ओपन केप देवरीकला-2, सोधिया वेयर हाऊस, ओपर केप देवरी, जगदीष वेयर हाऊस-2, सोधिया वेयर हाउस-3,गोरझामर-2 को खरीदी केन्द्र बनाए गए है।
बण्डा तहसील में सेवा सहकारी समिति बिनैका, नीमोन, बरा, बण्डा एम-2, बण्डा एम-1, उल्दन, मगरधा, भड़राना, जगथर, पटौआ, पिड़रूवा, चन्दौख, छापरी, वेयरहाउस गोडाउन-7, पजनारी को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
बीना तहसील में सेवा सहकारी समिति कंजिया, मण्डी बमोरा, बीना बहरना जी-2, बीना बहरना जी-6, खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
मालथौन तहसील में उजनेट, पीठौरिया, बीजरी, विदवासन, सागौनी, बांदरी क्रमांक-2, बीकोरकला, मालथौन-2, बीकेपी रजवांस, पाली, बमरोना, उजनेट-2 को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
रहली तहसील में सेवा सहकारी समिति धनगुंवा, रहली, छिरारी, छिरारी-2, खमरिया, खमरिया-2, जूना रहली, खैराना, रहली मण्डी, चांदपुर, कड़ता,गुंजौरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
राहतगढ़ तहसील में जय महाकाल बहादुरपुर, बेरखेड़ी सड़क, षिवहरे वेयरहाउसिंग, हिरनखेड़ा, सीहोरा-1, भैंसा, झिला, चौधरी वेयरहाउससिंह राहतगढ़, सीहोरा केन्द्र क्रमांक-3, राहतगढ-1 विपणन राहतगढ, में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
शाहगढ़ तहसील में सेवा सहकारी समिति बरायठा, बराज, करावन, अमरमउ, लिधौरा, कजरावन, पैक्स गोदाम दलपतपुर, गोदाम-6, विपणन शाहगढ़ गोदाम-1, हीरापुर गोदाम, गोदाम-3, गोदाम-6, को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
पढ़े : सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ
सागर तहसील में सेवा सहकारी समिति बरोदा सागर हिनौता, ढकरई, शाहपुर, श्री शुभम जेरई-1, श्री शुभम् जेरई-2, एमपीडब्ल्यू एलसी-3सी क्रमांक-1, एम-1 मण्डी गोदाम केन्द्र-1, जैसीनगर-2, जैसीनगर-1, कर्रापुर-1, ओमषांति वेयरहाउस-1, मधुरअमरनात वेयरहाउस, त्रिवेदी एग्रो जी-10, अन्नपूर्णमा वेयरहाउस, जैसीनगर-3 बिलेहरा, पामाखेड़ी, केरवना, भैंसावाही, ढाना़, भैंसावाही-2 मसुरयाई, एमवन मण्डी गोदाम-2, जैसीनगर-2, पामाखेडी, जैसीनगर-1, डुंगासरा, खाकरोन, जरूआखेड़ा, करेना नोखर, बन्नाद बमोरी, मैहर, बिलेहरा बम्होरी-1, बिहेहरा-2, चितोरा समनापुर, खजुरिया गुरू, बिलेहरा, डुगसरा, डुगसरा-2, खरीदी केन्द्र बनाया गया है।
उप संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देषानुसार प्रतिदिन किसानों को एसएमएस किए जाएंगे। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त होंगे उन्ही से गेंहू खरीद की जाएगी। जिले में निर्धारित गेंहू उपार्जन केन्द्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं 15 अपै्रल के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देष दिए गए है। उपार्जन केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण करना सुनिष्चित करेंगे।
खबरों के लिए ,तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज को लाईक करे
जिले के प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी विभिन्न निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित होगा। जैसे सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजर का उपायोग, गेंहू विक्रय हेंतु आए किसानों के साबुन से हाथ धुलवाना, उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, हम्मालों, मजदूरों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अनुविभाग में उपार्जन का कार्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पूर्ण नियंत्रण में किया जाएगा। उपार्जन कार्य में निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
------------------------------- www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें