सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग
सागर । सागर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज 02 अपै्रल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं है। कुल पाजिटिव मरीज - 0, कुल संदिग्ध मरीज - 24 ,आज तक लिये गये कुल सेम्पल - 18, रिपोर्ट प्राप्त - 3 ,रिपोर्ट परिणाम - 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य - 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या - 95, की गई कार्यवाही - सभी क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या - 35 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या - 14150 ,की गई कार्यवाही - सभी को क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है.।

पढ़े: इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

इंदौर सहित बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर कार्रवाई की जाए - कलेक्टर
सागर 02 अपै्रल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किये गए लॉक डाउन के तहत इंदौर से पिछले 1 माह में आए लोगों की स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने उनकी स्क्रीनिंग होंगी । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके विकासखंड में पिछले एक माह में जो भी व्यक्ति इंदौर सहित अन्य जगह से आए है उनकी तत्काल स्वास्थ्य जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे । साथ ही प्रतिदिन सूची बनाएं कि शहर में आ रहे सभी व्यक्ति की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा करा कर  सुविधाएं मुहैया कराई जाएं  यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive