फरीदाबाद से सागर आये 13 लोगों को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सेनेटराईज कर मास्क व भोजन किया वितरित।
#सिटी मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी केन्ट को सूचित कर सभी का कराया चेकअप।
सागर / कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते फरीदावाद से आये 13 लोग जिनमे आठ महिला व पुरुष और पाँच बच्चे शामिल थे सभी के सागर भगवान गंज तिराहे पर होने की सूचना लगते ही मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी तत्काल भगवानगंज तिराहे पहुँचे ।जहाँ पहले उन्होंने बालकिशन पाल, ब्रजेश पाल, सुमन पाल,लक्ष्मी पाल, ममता रानी, गोविंद पाल, विशाल पाल, अंजली, चंद्रपाल, राजपाल,हेमराज, खेतसिंह, आदि का हाल चाल जान कर सभी को पहले सेनेट्राइज कर मास्क व भोजन वितरित किया।
पढ़े : राशन दुकानअब सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा
नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया व केन्ट थाना प्रभारी श्री प्रशांत सेन को सूचित किया। तत्पश्चात सभी का मेडीकल टीम द्वारा चैकअप किया गया।इस दौरान श्री चौधरी के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, नाथूराम चौधरी, अबरार सौदागर, रोहित वर्मा मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें