Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल ने 12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सेवादल ने  12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सागर।  कोरोना आपदा  के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन के दौरान सेवादल सागर ने लगातार राशन वितरण कर मानवता का परिचय  दे रहा है। 
मकरोनिया में  सिनेसिटी के करीब रहवासी बस्ती से मजदूर  द्वारा सेवादल अध्यक्ष से संपर्क किया गया । सेवादल अध्यक्ष ने  वरिष्ठ काँग्रेस नेता नीरज मुखारया से संपर्क कर 12 परिवारो को राशन उपलब्ध  किया ।

मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

राशन में दाल-आटा भाई नेवी जैन और चावल-बिस्किट-दूध सेवादल अध्यक्ष द्वारा वितरित किया गया । तत्पश्चात् नीरज मुखारया ने सेवादल के अभियान की बहुत सराहना की और सभी सेवादल परिवार को शीतल पेय पिलाकर सम्मान किया।
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मुकुल शर्मा ,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, गोलू सोरई, आदर्श यादव, आदि सभी सेवादल परिवार के सदस्य साथ रहे ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive