Editor: Vinod Arya | 94244 37885

12 मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल ने

12 मजदूर परिवारों को पहुचाया  राशन सेवादल ने

सागर।  कोरोना प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान पिछले एक महीने से सेवादल कार्यकर्त जी जान से मदद में जुटा है। 
आज सेवादल ने गोपालगंज में कांग्रेस नेता अज्जू शर्मा की सूचना पर 12 अत्यंत गरीब,मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनकी परेशानी कम करने मे मदद की। राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और उन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी जागृत किया गया।

पढ़े :सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

राशन मे आटा-दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया और श्री प्राचीश जैन और श्रीमति मंजू जैन ने अपनी पुत्री कु.आयुषी जैन के जन्मदिन पर दूध-बिस्किट पर सेवादल को उपलब्ध करा कर जन्मदिन को सार्थक किया। आज सेवादल को मदद करते हुये पूरा एक महीना हो गया इस एक महीने मे प्रतिदिन एक दर्जन परिवारों को राशन वितरित किया गया।
आज सेवादल के पास वाहन की कमी को देखकर आरक्षक दुर्गेश पटेल ने तुरंत अपना वाहन देकर सेवादल की मदद की।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव, मोन्टी साहू ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive