दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड
सागर। समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता नेवी जैन ने सागर को कोरोना-वायरस मुक्त बनाने एवं शहर की सड़कों, कालीनियों एवं गलियों को करोना-वाइरस के संक्रमण से बचाने  के लिये  प्रशासन को कोरोना वायरस रोकथाम छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर साथ ही नगर निगम प्रशासन के सलाह पर 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड अपनी और से नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया। 

पढ़े : इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी बात रखते हुये कहा की बीते दिनो जिन स्थानो  पे दूसरे शहर से वापसी करने वाले लोग आये हैं ।उन कालोनियों और गलियों के सैनेटाईज़ेशन का कार्य तुरंत शुरू करने की अव्यशक्ता है ।साथ ही सागर शहर की सीमाओं की चौकसी और अधिक बड़ाने की जरूरत भी है ।
पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

 नेवी जैन ने  कहा कि  जब तक, हमारे सागर वासियों को स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जीने जैसा ख़ुशनुमा माहोल नहीं मिल जाता, तब तक हम हर संभव मदद कर प्रशासन को सहयोग  कर  एवं असहाय लोगों के लिए भोजन सामग्री आदी उपलब्ध कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।  इस अवसर पर नगर निगम के अधीकरियो के साथ नेवी जैन के विशेष सहयोगी मनोज पवार उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive