Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवा: 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में


सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

#COVID19_SAGAR

सागर। कोरोना आपदा के चलते सागर जिले में आज से टोटल लॉक डाऊन भी शुरू हो गया है । एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ गई है । ऐसे में खाने पीने को लेकर परेशानी है । इसी संकट को देख 24 घण्टे ड्यूटी करने में जुटे 108 एम्बुलेंस वालो ने एक मामविय पहल दिखाई।
सागर के जिला अस्पताल में  मरीजों की भीड़ बढ़ने और परिजन के पहुच ने वालो की संख्या बढ़ गई। खाने पीने की दुकान यहां बन्द है। इस्कू देख 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने मिलकर लोगो को भोजन की व्यवस्था करना शुरू की। सुबह 5 बजे से खाना बनाया और पैकेट बांटे। खाना 
बांटते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। काफी लंबी कतारें लगी थी।

पढ़े: कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं
  
 एम्बुलेंस के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय में मरीजो, उनके परिजनों व बाहर के रुके हुए लोगों को 108 के स्टाफ ने भोजन कराकर मानव धर्म भी निभाया। अपना एक और धर्म को निभाया।  इसके प्रमुख  तबरेज खान बताते है कि हम भी बाहरी है। खाने की परेशानी को समझते है । इसलिए सभी ने मिलकर 125  पैकेट बनाये और बांटे। 
पढ़े
रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार


------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com