Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसव्हीएन यूनिवर्सिटी ने की आईसोलेशन वार्ड के लिए 100 पंलग की व्यवस्था की

एसव्हीएन यूनिवर्सिटी  ने की आईसोलेशन वार्ड के लिए 100 पंलग की व्यवस्था की

सागर ।  कोरोना की विरूद्ध लड़ाई में समाजसेवी नागरिकों का सहायोग मिल रहा है। वे स्वतः होकर इस कार्य में आगे आ रहे है।  एसव्हीएन यूनिवर्सिटी के कुलपति  अनिल तिवारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए  आईसोलेषन वार्ड हेतु 100 पंलग की व्यवस्था की है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए कुलपति श्री तिवारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका आभार माना है।

पढ़े :सागर जिले में अभी 52 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी तक 51 आई है नेगेटिव
मेडिकल स्टोर रखेंगे सर्दी खासी के मरीजों का रिकार्ड

नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त श्री पीके खरे, और नायब तहसीलदार श्री अजेन्द्रनाथ प्रजापति ने आईसोलेषन वार्ड का निरीक्षण किया। यहां सभी व्यवस्थाएं अच्छी है।                                        
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive