Editor: Vinod Arya | 94244 37885

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने
सागर । कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान लोगो का राशन बाटने  एफ.आर.व्ही.(100 डायल) ने सेवादल से संपर्क किया तो  100 डायल से सेवादल कार्यकर्ता अंबेडकर वार्ड में पहुचे और  गरीब और निसहाय को भोजन और राशन का वितरण कराया।

*कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल*

वही  इतवारी वार्ड और चंद्रशेखर वार्ड(पठा) मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्ह राशन( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरित किया गया। इसमे  आटा. और दाल भाई नेवी जैन की तरफ से सेवादल और चावल ,बिस्किट और दूध अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया । इस सहयोग में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, प्रवीण यादव , जयदीप यादव, आदर्श यादव, शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com